मैनपुरी में बिजली गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों रुपए के सामान सहित 1 कार और 3 मोटरसाइकिल जली

Bole India
2 Min Read

मैनपुरी के न्यू शिवनगर कॉलोनी में सोमवार की रात एक बिजली के गोदाम में आग लग गई। आग लगते ही मोहल्ले में हड़कंप मच गया। अज्ञात कारणों से लगी इस आग में गोदाम में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंच प्रशासन नुकसान के आकलन में जुड़ा हुआ है।

आग की चपेट में गोदाम में रखे बिजली के उपकरणों के साथ एक कार और 3 मोटरसाइकिल भी आ गईं। जो पूरी तरह जल गईं। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के घरों तक धुआं फैल गया, जिससे लोगों में अफरातफरी का माहौल बन गया। स्थानीय निवासियों ने तत्काल दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों ने लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गोदाम का अधिकांश सामान जल चुका था।

फायर विभाग के अधिकारियों के अनुसार, आग लगने के सटीक कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। हालांकि, प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट की संभावना जताई जा रही है। पुलिस और दमकल विभाग ने घटनास्थल का निरीक्षण कर नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है।फायर ब्रिगेड कर्मी अनुज ने बताया कि घटना में एक कार, तीन मोटरसाइकिलें और बिजली का सामान जलकर राख हो गया, जिससे अनुमानित 10 से 12 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा है। आग की इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।

Share This Article
Leave a Comment