मध्य प्रदेश : “विश्वास सारंग ने रायसेन रेप मामले पर कहा “मध्यप्रदेश में दरिंदों को किसी हालत में बख्शा नहीं जाएगा”, कांग्रेस और टीएमसी पर बोला हमला

Bole India
2 Min Read

रायसेन दुष्कर्म मामले में आरोपी सलमान के शॉर्ट एनकाउंटर पर मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि दरिंदा कहीं भी रहे..पुलिस उसे पकड़ेगी और अपना काम करेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।

बता दें कि रायसेन में 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी सलमान को गुरुवार देर रात भोपाल के गांधी नगर क्षेत्र में कुछ स्थानीय युवकों ने देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार किया और भोपाल से गोहरगंज ले जाया जा रहा था। इसी दौरान आरोपी ने भागने और पुलिस की राइफल छीनने की कोशिश की, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसका शॉर्ट एनकाउंटर किया जिसमें उसके पैर में गोली लगी है

टीएमसी पर लगाया आरोप

इसी क्रम में SIR और NRC पर टीएमसी नेता फिरहाद हकीम के ‘पांव तोड़ने’ वाले बयान पर भी विश्वास सारंग ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि ऐसे बयान देने वाले लोग दरअसल घुसपैठियों को संरक्षण देने वाले हैं, जो घुसपैठियों के माध्यम से इस देश के आम नागरिकों के अधिकारों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और टीएमसी के नेता देश की एकता और अखंडता को कमजोर करना चाहते हैं। लेकिन हमारी सरकार सुनिश्चित करेगी कि घुसपैठियों को इस देश में कहीं जगह नहीं मिले और इस देश पर भारतीय नागरिकों का ही अधिकार रहे।

Share This Article
Leave a Comment