मध्य प्रदेश : विभिन्न पदों पर निकली है भर्ती, एज लिमिट 45 साल, सैलरी 2 लाख पार, जानें डिटेल्स

Bole India
4 Min Read

मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। एमपी लोक सेवा आयोग ने डिप्टी डायरेक्टर, प्रिंसिपल ग्रेड II और असिस्टेंट डायरेक्टर के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन की प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू होगी और अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2025 हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।आईए जानते है वैकेंसी से जुड़ी आयु सीमा, योग्यता, सैलरी, आवेदन शुल्क और चयन प्रक्रिया…

MPPSC Recruitment 2025

MPPSC Recruitment

कुल पद: 17

कब होगी RRB NTPC यूजी सीबीटी-2 परीक्षा? तारीख घोषित, यहाँ देखें शेड्यूल

पद का नाम :डिप्टी डायरेक्टर, प्रिंसिपल ग्रेड II और असिस्टेंट डायरेक्टर

पदों का विवरण

  • प्रिंसिपल ग्रेड II 14
  • डिप्टी डायरेक्टर 01
  • असिस्टेंट डायरेक्टर टेक्निकल 02

आयु सीमा: अभ्यर्थियों की उम्र न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 45 वर्ष तक हो।महिला/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस/एससी-एसटी अभ्यर्थी अधिकतम 45 वर्ष तक अप्लाई कर सकेंगे।

योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय सेइंजीनियरिंग की डिग्री या इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना चाहिए। पोस्ट वाइज 2 साल से 05 साल संबंधित विषय में व्यवहारिक अनुभव होना चाहिए।

  • उप निदेशक:किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग डिग्री / इंजीनियरिंग में स्नातकोत्तर डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। 2 वर्ष (यूजी) या 7 वर्ष (पीजी) प्रशासनिक / संस्थागत अनुभव होना चाहिए।
  • प्राचार्य ग्रेड-II : किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग डिग्री / स्नातकोत्तर डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। तकनीकी संस्थानों में न्यूनतम 5 वर्ष का शिक्षण / प्रशासनिक अनुभव होना चाहिए।
  • सहायक निदेशक (तकनीकी): किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग डिग्री / स्नातकोत्तर डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए।न्यूनतम 5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। प्रशासन, ऑडिट या तकनीकी कार्यों का अनुभव होना चाहिए।

आवेदन शुल्क: सामान्य वर्ग के लिए 500 रुपये और ईडब्ल्यूएस/ओबीसी (एमपी)/एसटी/एससी/पीएच/महिला अभ्यर्थियों को 250 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है। 60 रुपये पोर्टल फीस लगेगी।

चयन प्रक्रिया:  लिखित परीक्षा

सैलरी: 56100-206900 रुपये प्रति माह तक वेतन मिलेगा।

जरूरी दस्तावेज

  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाणपत्र (डिग्री, पोस्टग्रेजुएशन)
  • अनुक्रम/कला व प्रमाणपत्र (तकनीकी या प्रशासनिक अनुभव के लिए)
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाणपत्र (यदि आरक्षित वर्ग के लिए लागू हो)
  • विवाह प्रमाणपत्र (यदि आयु या अन्य छूट के लिए आवश्यक हो)
  • निवास प्रमाण पत्र (MP Domicile)
  • फोटो (हाल की पास्पोर्ट साइज)
  • हस्ताक्षर का स्कैन

महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की तिथि : 01 दिसंबर 2025
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 31 दिसंबर 2025
  • परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि : 31 दिसंबर 2025
  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सुधार/संशोधन तिथि : 09 दिसंबर 2025 से 02 जनवरी 2026 तक
  • प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि : परीक्षा से पहले उपलब्ध होगा
  • परीक्षा आयोजित करने की दिनाँक : जल्द

कैसे करें आवेदन

  • MPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या नीचे दिए गए “Apply Online” लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • भर्ती के अनुसार मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी आवेदन फॉर्म में भरें, आवश्यक जानकारी जैसे व्यक्तिगत विवरण, शैक्षिक योग्यता, और चेक करें।
  • मांगे गए दस्तावेज़ (फोटो, सिग्नेचर, शैक्षणिक प्रमाणपत्र आदि) स्कैन करके अपलोड करें, सुनिश्चित करें कि दस्तावेज़ दिए गए फॉर्मेट जैसे (JPG/PDF) और सही साइज में हैं।
  • यदि उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान करना आवश्यक हो, तो शुल्क का भुगतान करें।
  • ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान (डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग) के माध्यम से करें, भुगतान करने के बाद, आपको एक रसीद (Payment Receipt) प्राप्त होगी।
  • सभी जानकारी और दस्तावेज़ सही से भरने के बाद फॉर्म सबमिट करें, आवेदन सबमिट करने के बाद, इसका प्रिंटआउट लें ।

Share This Article
Leave a Comment