झांसी में एक श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, एक महिला श्रद्धालु सीता की मौत,, एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल,,

Bole India
1 Min Read

दअरसल झाँसी जिले के ग्राम धौरका से दो दर्जन से अधिक श्रद्धालु मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध रतनगढ़ माता मंदिर के लिए जवारे लेकर जा रहे थे। श्रद्धालुओं का एक समूह ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर माता के दर्शन करने के लिए निकला था, जैसे ही यह ट्रैक्टर-ट्रॉली उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित पहूज नदी के पुल के पास पहुंची तभी ट्रेक्टर चालक ने अचानक वाहन से नियंत्रण खो दिया,,देखते ही देखते ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई,,जिसमे सवार लोग घायल हो गए,,दुर्घटना होते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। स्थानीय लोगों तथा पुलिस की मदद से घायलों को एंबुलेंसों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ भेजा गया,,सीएचसी मोंठ पहुंचने पर डॉक्टरों ने एक महिला श्रद्धालु को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक दर्जन से अधिक लोगों को प्राथमिक उपचार दिया गया इसके अलावा गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं को बेहतर इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

Share This Article
Leave a Comment