गोरखपुर में विवादित बैनर से मचा हड़कंप, तीन युवक हिरासत में – पुलिस जांच में जुटी

Bole India
3 Min Read

गोरखपुर। शहर के नकहा नंबर एक इलाके में मंगलवार सुबह एक विवादित बैनर लगने से हड़कंप मच गया। बैनर पर लिखे चेतावनी भरे शब्दों ने स्थानीय लोगों में सनसनी फैला दी। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर वायरल होते ही माहौल तनावपूर्ण हो गया। सूचना पाकर पहुंची चिलुआताल पुलिस ने तत्काल बैनर हटवाया और तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह लोगों की नजर एक दुकान के शटर के ऊपर लगे बैनर पर पड़ी, जिस पर सफेद अक्षरों में लिखा था – “हिसाब में रहो, हम सब्र में हैं… कब्र में नहीं” और नीचे बड़े अक्षरों में लिखा था “I Love Muhammad”। यह बैनर देखते ही क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि नकहा रेलवे स्टेशन से लेकर बरगदवा स्पोर्ट्स कॉलेज तक कई दीवारों पर इसी तरह के पोस्टर भी चिपकाए गए थे। किसी को यह जानकारी नहीं थी कि इन्हें कब और किसने लगाया। जब कुछ लोगों ने मोबाइल से इसका वीडियो बनाने की कोशिश की तो वहां मौजूद कुछ युवकों ने इसका विरोध किया, जिससे कहासुनी और हल्का तनाव पैदा हो गया।

स्थिति बिगड़ती देख कई दुकानदारों ने एहतियातन अपनी दुकानें बंद कर दीं। थोड़ी ही देर में भीड़ इकट्ठा हो गई और माहौल गरमाने लगा। मौके पर पहुंची चिलुआताल पुलिस ने भीड़ को शांत कराया, पोस्टर और बैनर उतरवाए और जांच शुरू की।

पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद तीन युवकों को हिरासत में लिया है। पूछताछ जारी है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि सोमवार रात दो बाइक सवार युवक मोहल्ले में घूमते और कुछ चिपकाते नजर आए थे, लेकिन अंधेरा होने के कारण उनकी पहचान नहीं हो सकी।

एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि “मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि बैनर लगाने के पीछे किसका हाथ है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

घटना के बाद इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि कोई अप्रिय स्थिति न उत्पन्न हो सके।

Share This Article
Leave a Comment