गोरखपुर में कुड़ाघाट आवास-विकास कॉलोनी में बीती रात पटाखेबाजी ने तबाही मचा दी। पार्क किनारे खड़ी दो कारों में अचानक आग लग गई। इनमें एक सीएनजी कार भी शामिल थी। गनीमत रही कि समय रहते फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई, वरना बड़ा विस्फोट हो सकता था।
VO:- घटना रात करीब 11 बजे की है। मोहल्ले के कुछ बच्चे पटाखे जला रहे थे, तभी एक जलता हुआ पटाखा कार पार्किंग की ओर जा गिरा। इससे खड़ी एक पुरानी कार में आग लग गई। देखते ही देखते लपटों ने बगल में खड़ी दूसरी कार को भी अपनी चपेट में ले लिया। लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन लपटें तेजी से भड़कती गईं। धुएं और आग की ऊंची लपटें देखकर आसपास के लोग दहशत में आ गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने करीब 20 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सीएनजी कार का टैंक खतरनाक स्तर तक गर्म हो चुका था, लेकिन विस्फोट नहीं हुआ — वरना पूरा इलाका दहल जाता। जली हुई पहली कार वीना आनंद, पत्नी शिव नारायण राम के नाम पर पंजीकृत बताई गई है। पुलिस ने आग लगने की वजह की जांच शुरू कर दी है।



