पटना. भदौर थाने के बसावनचक में मोकामा विधानसभा के एनडीए प्रत्याशी अनंत सिंह और जनसुराज प्रत्याशी प्रियदर्श पीयूष के समर्थकों के बीच करीब दो घंटे तक मारपीट-पथराव की घटना हुई. अंत में फायरिंग की घटना हुई और इलाका दहल उठा.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि 10-15 राउंड फायरिंग हुई. इसके कारण इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. पकड़ो-मारो की आवाज गुंजती रही और दोनो पक एक-दूसरे पर हमला करते रहे. इस दौरान ही एक पक्ष ने दुलारचंद यादव के साथ मारपीट की तो दूसरे पक्ष ने फेसबुक लाइव आकर मारपीट करने की जानकारी दी. कुछ देर में ही यह बात भी सामने आ गयी कि दुलारचंद यादव की मौत हो गयी है. जबकि फायरिंग होते ही भगदड़ की स्थिति हो गयी. एक पक्ष के लोग गाड़ी में सवार होकर भागने लगे. क्योंकि पथराव तेज हो गया था. उनकी एक गाड़ी भी वही रह गयी. जिसे ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. इन सबके बीच पुलिस कही नजर नही आयी.
पुलिस को कार में मिला दुलारचंद यादव का शव
घटना की जानकारी मिलने पर घोसवरी पुलिस तारतर गांव के समीप पहुंची तो दुलारचंद यादव का शव कार से बरामद किया गया. वाहन के शीशे टूटे हुए थे. इस दौरान पुलिस ने जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी प्रियदर्श पीयूष से पूछताछ की तो यह बताया कि उनका काफिला जा रहा था. इसी दौरान जदयू पार्टी का काफिला भी आ रहा था. दोनों काफिले आमने-सामने आ गये और किसी बात को लेकर पथराव किया गया और मारपीट की गयी. इसी दौरान भदौरा थानाध्यक को सूचना मिली कि बसावनचक गांव के पास अनंत सिंह के काफिला पर हमला हुआ है. पुलिस ने अनंत सिंह से भी पूछताछ की तो उन्होंने यह जानकारी दी कि जनसुराज पार्टी के लोगों ने उनके काफीले पर ईट-पत्थर से हमला किया है. जिसमें कुछ कार्कर्ताओं को चोटें आयीं हैं.
मौत की खबर पाकर सड़कों पर आये लोग
दुलारचंद यादव की हत्या की खबर मिलते ही इलाके के आसपास के दर्जनों गांव के लोग सड़क पर उतर गये. लोगों में काफी आक्रोश था, लेकिन पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी थी. स्थानीय पुलिस के साथ ही अर्धसैनिक बलों को चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया था. लोग आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे थे. जबकि परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. परिजनों ने पुलिस से सुरक्षा की भी मांग की. घटना की सूचना मिलते ही राजद प्रत्याशी पूर्व सांसद वीणा देवी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची और ढांढस बंधाया. देर रात सांसद पप्पू यादव भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. पप्पू यादव ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की.


