धार्मिक नगरी में हरे पेड़ो के अवैध कटान का एक नया मामला सामने आया है।जिसमें प्लॉट मालिक ने कानून को ताक पर रखकर हरे पेड़ो पर आरा चला दिया। वन विभाग द्वारा मामले की जांच की जा रही है।मामला परिक्रमा मार्ग स्थित गौरेदाऊ जी आश्रम मार्ग का बताया गया है।जहां एक खाली प्लॉट पर बीते दो दिन पूर्व प्लॉट मालिक द्वारा कई हरे पेड़ो पर आरा चलवा दिया। बताया जाता है कि इस अवैध कटान में कई ऐसे पेड़ हैं जो पूरी तरह प्रतिबंधित की श्रेणी में आते हैं। इस मामले की जानकारी होते ही वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और कटान की फोटोग्राफी करवा कर पूरी जानकारी एकत्रित की। इस संबंध में रेंजर अतुल तिवारी ने बताया कि पूरी जानकारी एकत्रित करवा कर विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
