बिना लिखापढ़ी बिजलीघर पर रखा अतिरिक्त सामान ले रहे थे जेई साहब, सुरक्षाकर्मी के रोकने पर उसे पीटा।
चांदौक विद्युत उपकेंद्र पर तैनात सुरक्षाकर्मी (एक्स आर्मी मैन) गवेन्द्र ने दर्ज कराई है एफआईआर।
पीड़ित गवेन्द्र ने अपने व साथी सुरक्षाकर्मी देवेन्द्र के साथ जेई पर मारपीट करने का लगाया है आरोप।
सुरक्षाकर्मी गवेन्द्र की तहरीर पर पुलिस ने ऊर्जा निगम के जेई सुधीर कुमार के खिलाफ दर्ज की एफआईआर।
जहांगीराबाद कोतवाली में दर्ज हुई है एफआईआर, जहांगीराबाद क्षेत्र के चांदौक विद्युत उपकेंद्र का मामला।





