पिछले तीन दिनों में कुल 23 हेलीकॉप्टर उड़ानें रद्द हुईं, जिनमें एनडीए की 12 (भाजपा-9, जदयू-3) और महागठबंधन की 10 (राजद-6, कांग्रेस-2, वीआईपी-2) शामिल हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान (6 नवंबर) से पहले मोंथा चक्रवात का असर गहराता जा रहा है। पिछले तीन दिनों से पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया सहित कई जिलों में लगातार बारिश से जनसभा स्थल और हेलीपैड जलमग्न हो गए हैं। मौसम विभाग ने उत्तरी बिहार में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जबकि अन्य जिलों में बारिश की चेतावनी दी गई है। हालांकि, 3 नवंबर के बाद मौसम साफ होने की संभावना जताई गई है।खराब मौसम ने एनडीए और महागठबंधन के चुनाव प्रचार को बुरी तरह प्रभावित किया है। सीएम नीतीश कुमार, जेपी नड्डा, योगी आदित्यनाथ, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी समेत कई स्टार प्रचारकों की जनसभाएं रद्द हो गईं। कम दृश्यता और जलजमाव के कारण हेलीकॉप्टर उड़ानें बाधित रहीं, जिससे प्रचार की रफ्तार थम गई है।
तीन दिन में 23 हेलीकॉप्टर उड़ानें रद्द
पिछले तीन दिनों में कुल 23 हेलीकॉप्टर उड़ानें रद्द हुईं, जिनमें एनडीए की 12 (भाजपा-9, जदयू-3) और महागठबंधन की 10 (राजद-6, कांग्रेस-2, वीआईपी-2) शामिल हैं। खगड़िया में प्रियंका गांधी की सभा भी मौसम के कारण निरस्त कर दी गई। गुरुवार को बृजभूषण शरण सिंह के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।
पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश
पटना नगर आयुक्त यशपाल मीणा ने अधिकारियों को बारिश को ध्यान में रखते हुए पूर्ण सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है, ताकि मतदान और प्रचार पर अधिक असर न पड़े।


