सोनभद्र ।चोपन के सोन नदी के तट पर आज छठ महापर्व का समापन श्रद्धा और भक्ति के माहौल में हुआ। चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व के अंतिम दिन आज सुबह उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित कर व्रतियों ने पूजा का समापन किया।
सवेरे सोन नदी के तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। व्रतधारी महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सिर पर डाला लिए नदी में खड़ी होकर सूर्यदेव को अर्घ्य दे रही थीं। वातावरण ‘छठ मईया के जयकारों’ से गूंज उठा।
छठ पूजा के इस पावन अवसर पर स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए थे। नदी किनारे प्रकाश, पेयजल और साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था की गई थी।
भक्तों ने भगवान सूर्य से परिवार की सुख-समृद्धि, स्वास्थ्य और मंगलकामना की प्रार्थना की। इसके साथ ही इस वर्ष के छठ महापर्व का शांतिपूर्ण समापन हो गया।


