भाजपा जिला अध्यक्ष विकास चौहान के नेतृत्व में मनाया जा रहा बिहार में भाजपा की जीत का जश्न।
एक दूसरे को लड्डू खिलाकर और पटाखे फोड़ कर मना रहे जीत की खुशी।
वहीं जिला अध्यक्ष विकास चौहान ने कहा कि बिहार में भाजपा एनडीए पूर्ण बहुमत से जीत रही है।मोदी और नीतीश के नेतृत्व में विरोधियों को पराजित किया गया है। उनकी जमानत जप्त हुई है।
मोदी और नीतीश कुमार के लिए बिहार में जनता का अटूट प्रेम दिखा है उससे भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता बहुत खुश है।
जिलाध्यक्ष ने बिहार में पूर्ण बहुमत से एनडीए की सरकार आने के लिए शिर्ष नेतृत्व को बधाई दी है। और कहां की जिस तरह से बिहार में जीत हुई है निश्चित तौर पर भाजपा विकास के वादे को लेकर आगे चल रही है। और मोदी की लहर पूरे देश में दिखाई दे रही है। वहीं जिला अध्यक्ष ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर कार्य करता है। आज मेहनत लग रही और बिहार में पूर्ण बहुमत से सरकार बन रही है।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए जिला अध्यक्ष बोले बिहार चुनाव में जहां-जहां योगी जी की रैलियां हुई है लगभग उन सभी सीटों पर जीत हुई है।


