बाँदा जिले के थाना कालिंजर व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा विभिन्न स्थानों से चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 2 अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया।बताया जा रहा है थाना कालिंजर एवं एसओजी की संयुक्त टीम क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु भ्रमणशील थी । इसी दौरान ग्राम सौंता मोड़ पर बांदा रोड की तरफ से एक होण्डा कार आती दिखाई दी । पुलिस टीम को देखकर वाहन सवार व्यक्तियों द्वारा गाड़ी मोड़कर भागने का प्रयास किया गया । पुलिस टीम द्वारा तत्परता से पीछा किया गया, पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर अभियुक्तों को पकड़ने का प्रयास किया गया, जिस पर वाहन सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी । आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में एक अभियुक्त इरशाद के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया । पुलिस टीम द्वारा घायल अभियुक्त को गिरफ्तार कर उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसकी स्थिति खतरे से बाहर है । जांच एवं पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि ये दोनों अभियुक्त होण्डा कार में रात के समय निकलकर विभिन्न स्थानों पर घरों के ताले काटकर/तोड़कर एवं दुकानों के शटर काटकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे । अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे सभी बांदा, महोबा, फतेहपुर, प्रयागराज, मध्य प्रदेश सहित आस पास के अन्य जनपदों नकबजनी तथा चोरीकी घटनाओं को अंजाम दिया



