सड़क किनारे कब्जा किये अतिक्रमणकारियों को 1माह पूर्व नोटिस देकर प्रसाशन ने खाली करने की दी थी चेतावनी,
बुल्डोजर चलाने से पूर्व माइक के माध्यम से सूचित कर शुरू की कार्रवाई,
बुल्डोजर कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप,
कार्रवाई के दौरान पीएसी फायर पुलिस सहित भारी पुलिस बल रहा तैनात,
शहर के सिविल लाइन से पुलिस लाइन तक सड़क किनारे के अवैध कब्जे कराए मुक्त।

