बलिया के बांसडीह विधानसभा से बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150 जयंती पर सात किलो मीटर की पैदल यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां बांसडीह के पर्वतपुर से लेकर बांसडीह ब्लॉक समापन किया गया।वही बांसडीह तिराहे पर बीजेपी विधायक केतकी सिंह के स्वागत में बुलडोजर से फूलों की वर्षा की गई ।और विधायिका ने बुलडोजर पर सवार होकर लोगों के अभिवादन किया।वही बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने बताया कि आज देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150 जयंती पर देश की एकता अखंडता को लेकर ,एक जुटता को अखंडता को लेकर एक संदेश लेकर हम एक पदयात्रा निकाली थी।वही विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार चुनाव में झटका से उभरे नही होंगे तो बांसडीह में झटका पर झटका शुरू हो चुका है।जहां बिहार में सुनामी लाकर सुफड़ा साफ किया।अब भारतीय जनता पार्टी बिहार में साफ की अब बंगाल में साफ करेगी और यूपी की बारी आएगी और साफ करेगी।हम लोग अखिलेश यादव को नही सुनते है और अखिलेश यादव को नही समझते है और नही अखिलेश यादव को मानते है।हम तो योगी बाबा को मनाते है जो योगी बाबा कहते है ।समाजवादी पार्टी ने एक पाल महिला का मान मर्दन किया है जो हम लोगों ने देख लिया।बिहार में महाठगबंधन में वालो ने खुद अपनी सगी बहन के साथ किया है वो हम लोगों ने देख लिया है।उनसे हम संविधान की बातें, लोकतंत्र की बातें जिसमे 75 छेद हों।हम सबसे होसियार कोई बैठा था तो वो बिहार की जनता बैठी थी जो गठबंधन वाले मंचो पर बैठकर लाडली बहन का नारा लगा रहे थे।जो अपनी बहनों की सुरक्षा नही कर सकते तो बिहार की बहनों की क्या सुरक्षा कर सकेंगे।और बिहार की बहनों ने एनडीए का साथ दिया।लालू यादव के परिवार में जिस बहन के साथ हुआ है उसके साथ बीजेपी खड़ी है और बहन के सम्मान में जहां भी जरूरत पड़ी तो भारतीय जनता पार्टी खड़ी रहेगी।रोहिणी आचार्य को अगर रक्षा की जरूरत पड़ी तो भारतीय जनता पार्टी वाले उनकी रक्षा और सुरक्षा के लिए उनके साथ खड़ी रहेगी।


