जनपद बहराइच के दौरे पर पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट एवं मत्स्य पालन मंत्री संजय निषाद ने बिहार चुनाव को लेकर राहुल गांधी और लालू यादव पर जमकर निशाना साधा।
बिहार चुनाव को लेकर संजय निषाद ने कहा की बिहार में बहार आएगी NDA की सरकार आएगी।
वहीं राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राष्ट्रवादी सोंच के लोग ही चुनाव में भाग लेंगे।
लालू प्रसाद यादव द्वारा किए गए ट्वीट को संजय निषाद ने मजाकिया बताया और कहा कि 2014 से विपक्ष के नेता जो भी कहते है उसका उल्टा ही होता है वो हमें 9 दो 11 होने को कहते हैं और खुद ही हो जाते हैं चाहे उत्तर प्रदेश हो बिहार हो या मध्य प्रदेश हो।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी और उनके बेटे पर लिखे गए मुकदमे के मामले में संजय निषाद ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं हमे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है
वहीं अखिलेश यादव पर हमलावर होते हुए संजय निषाद ने कहा कि उनके समय कैसा चल रहा था ये आईना दिखाइए की जिस तरह हम लोग शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे उस पर गोली कौन चलवाया। कितने निशानों को इन्होंने पिटवाया था 302 का मुलजिम बनवाया था। अखिलेश अपने समय का कार्यकाल देख ले उसके बाद बात करें।
पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच चल रहे विवाद को लेकर संजय निषाद ने कहा कि घरेलू मुद्दे पर किसी प्रकार का टिप्पणी करना उचित नही। उन्होंने हंसते हुए कहा कि जब-जब मियां बीवी में तकरार होता है तब तक प्यार होता है
बहराइच – संजय निषाद ने राहुल गांधी,अखिलेश एवं लालू यादव पर साधा निशाना ( किया तीखा वार)
Leave a Comment
Leave a Comment