बाबर आजम ने तोड़ा वनडे क्रिकेट के नंबर वन बल्लेबाज रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, बना दिए 4234 रन

Bole India
3 Min Read

वनडे क्रिकेट के नंबर वन बल्लेबाज बनने वाले रोहित शर्मा ने हाल ही में आईसीसी में पहली रैंकिंग हासिल की थी, लेकिन अब पाकिस्तान के बाबर आजम ने रोहित शर्मा का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है और रिकॉर्ड के मामले में पहले नंबर पर आ गए हैं। चलिए जानते हैं की यह रोहित शर्मा का कौन सा रिकॉर्ड था।

इस समय पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है। बता दें कि इस सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हरा दिया और सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया। गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में बाबर आजम ने नाबाद 11 रन की पारी खेली, लेकिन इसी बीच उन्होंने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया।

बता दें कि अब बाबर आजम टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं। जानकारी दे दें कि इससे पहले यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज था। पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाला तीसरा टी20 मुकाबला अब सीरीज का निर्णायक मुकाबला होगा।

साउथ अफ्रीका की पूरी टीम मात्र 110 रनों पर सिमट गई

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम मात्र 110 रनों पर सिमट गई। पाकिस्तान की ओर से फहीम अशरफ ने शानदार गेंदबाजी की। फहीम अशरफ ने चार विकेट हासिल किए, जबकि सलमान मिर्जा ने तीन विकेट अपने नाम दर्ज किए और दो विकेट नसीम शाह ने लिए। दूसरे टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप रही। दरअसल, टॉप ऑर्डर पूरी तरह बिखर गया और मिडिल ऑर्डर ने भी साथ नहीं दिया। क्विंटन डी कॉक मात्र 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, वहीं रीजा हेंड्रिक्स बिना खाता खोले आउट हो गए। टोनी डी जॉर्जी 7 रन, मैथ्यू ब्रिज 5 रन और कप्तान डेनोवाल फरेरा 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

बाबर आजम ने सिर्फ 11 रन बनाए

हालांकि इस मुकाबले में बाबर आजम ने भले ही सिर्फ 11 रन बनाए, लेकिन उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया। दरअसल, टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप फाइव बल्लेबाजों में बाबर आजम अब पहले नंबर पर आ गए हैं। बाबर आजम ने अब तक टी20 में 130 मुकाबलों में 4234 रन बना लिए हैं, जबकि रोहित शर्मा ने 4231 रन, विराट कोहली ने 4188 रन, जोस बटलर ने 3698 रन और आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग ने 3710 रन बनाए हैं। पाकिस्तान की ओर से साउथ अफ्रीका द्वारा दिए गए लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया गया। पाकिस्तान की ओर से साहिबजादा फरहान और सैम अयूब ने पहले विकेट के लिए 54 रनों की पार्टनरशिप की और टीम ने मुकाबला नौ विकेट से जीत लिया।

Share This Article
Leave a Comment