मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर पहुंचेंगे। वह सबसे पहले उरुवा क्षेत्र स्थित चचाईराम मठ पहुंचकर ब्रह्मलीन महंत पंचानन पुरी को श्रद्धांजलि देंगे और वर्तमान महंत से मिलकर संवेदना प्रकट करेंगे। इसके बाद वह गोला क्षेत्र में स्थित मदरिया शक्तिपीठ जाएंगे, जहां ब्रह्मलीन महंत डॉ. रामजी दास के प्रति श्रद्धा-सुमन अर्पित करेंगे।
सीएम के आगमन को लेकर चिल्लूपार व आसपास के क्षेत्र में प्रशासन पूरी तैयारी में जुटा है। दोनों महंतों के ब्रह्मलीन होने के बाद से ही सीएम योगी के यहां आने की संभावना जताई जा रही थी।
सीएम योगी अपराह्न 2 बजे तक चचाईराम मठ पहुंचेंगे। फिर मदरिया शक्तिपीठ से गोरखनाथ मंदिर आएंगे, जहां वह अधिकारियों के साथ बैठक कर खिचड़ी मेले की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। उन्होंने पिछली समीक्षा बैठक में 20 दिसंबर तक सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए थे।
गुरुवार को सीएम योगी तीन महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे
सुबह 9:30 बजे महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित संस्थापक सप्ताह समारोह के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता
क्षेत्रीय क्रीड़ांगन में होने वाली अखिल भारतीय ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ पुरुष प्राइजमनी कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि
वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में नेशनल स्कूली ग्रीको रोमन कुश्ती प्रतियोगिता के समापन अवसर पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी करेंगे


