चंदौली के सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने उठाये कई सवाल
अवैध कफ सिरप मामले में हो रही हिलाहवली
सिंडीकेट चलाने वाले है कई सफेदपोश राजनेता व अधिकारी
सपा सांसद ने शीतकालीन सत्र में संसद में मामले को उठाने की कही बात
अवैध कफ सिरप मामले मे CBI जांच कराये जाने की संसद में करेंगे मांग
कफ सिरप मामले मे अमित सिंह टाटा की हुई गिरफ्तारी को बताया नाटक,कहा – असली चेहरे सामने आना बाकी है
बाबा के बुलडोज़र को लेकर सपा सांसद ने उठाये सवाल,कह- अब तक अपराधियों के यहाँ क्यो नही चला अब तक बुलडोज़र
SIR को लेकर भी सपा सांसद ने उठाये सवाल,कहा – इतनी जल्दबाजी क्यो है सरकार को
4 दिसंबर तक की तारीख को बढ़ाया जाए और सही ढंग से फ़ार्म भरवाया जाए – सपा सांसद
बिहार चुनाव में आये परिणाम पर उठाये सवाल कहा – SIR के माध्यम से जितने लोगो का नाम काटा गया उनमें से कितने लोगो को बाहर निकाला गया
सरकार SIR के प्रयोग से लोकतंत्र की हत्या करने का काम कर रही है,हमारी मांग पुरी न हुई तो सडक से संसद तक लड़ाई होगी



