मुरादाबाद : खुले नाले में बाइक सहित जा गिरा युवक, वीडियो वायरल

Bole India
1 Min Read

मुरादाबाद में एक बाइक सवार युवक एक वाहन से टकराने के बाद सड़क किनारे खुले एक बड़े नाले में बाइक सहित जा गिरा। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। मामला थाना गलशहीद क्षेत्र का है।

मुरादाबाद में सड़क पर चल रहा एक बाइक सवार आगे चल रहे एक वाहन से अचानक टकराकर वाहन सहित सड़क किनारे खुले बड़े नाले में जा गिरा। गनीमत रही नाले में कूड़ा और कीचड़ ज्यादा होने के कारण युवक और बाईक डूब नहीं पाए किसी तरह युवक तो बाहर निकल आया लेकिन उसकी बाइक अंदर धंस गई। आसपास के लोगों की मदद से रस्सी से बांधकर किसी तरह बाइक को बाहर निकाला गया।

युवक के गिरने की घटना वहां लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई बाकी वीडियो लोगों द्वारा बनाकर वायरल किया गया। यदि नाले में कूड़ा और कीचड़ नहीं होती तब कोई अनहोनी हो सकती थी। घटना थाना गलशहीद के एक दम पास की है।

Share This Article
Leave a Comment