अलीगढ़:– सीएचसी गोंडा प्रभारी डॉ. नीतिन के आवास पर देर रात तोड़फोड़ और अभद्रता, आपत्तिजनक वीडियो वायरल, डॉक्टर की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Bole India
2 Min Read

अलीगढ़। सीएचसी गोंडा के प्रभारी अधीक्षक डॉ. नीतिन कुमार के आवास पर देर रात कुछ अज्ञात लोगों के पहुंचने, तोड़फोड़ करने और अभद्रता करने का मामला सामने आया है। डॉक्टर ने आरोप लगाया है कि उनके साथ हुई इस घटना के दौरान किसी ने उनका आपत्तिजनक वीडियो भी बनाया, जो बाद में वायरल हो गया।

डॉ. नीतिन कुमार ने बताया कि वो करीब डेढ़ वर्ष से सीएचसी गोंडा में कार्यरत हैं और अकेले डॉक्टर होने के कारण 24 घंटे ड्यूटी करनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि 16 अक्टूबर की रात ड्यूटी पूरी कर वो लगभग साढ़े नौ बजे अपने आवास पर सोने चले गए थे। किडनी स्टोन की समस्या के चलते उन्होंने दर्द की दवा ली थी, जिसके सेवन के बाद उन्हें गहरी नींद आ जाती है। उसी रात कुछ लोगों ने उनके आवास पर तोड़फोड़ की और वीडियो बना लिया। डॉक्टर ने आशंका जताई है कि उनके कपड़ों के साथ छेड़छाड़ की गई हो सकती है।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद 17 अक्टूबर को थाना गोंडा में लिखित शिकायत दी गई है। शिकायत में देर रात कुछ लोगों के जबरन घर में घुसने, दरवाजे तोड़ने और मानसिक उत्पीड़न की बात कही गई है।

एसपी आरए अमृत जैन ने बताया कि डॉक्टर द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना गोंडा में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि, पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जिन लोगों ने डॉक्टर के आवास पर जाकर अभद्रता की और वीडियो बनाया, उनकी पहचान की जा रही है। जो भी व्यक्ति दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस के अनुसार, वायरल वीडियो, उसकी रिकॉर्डिंग व प्रसार से जुड़ी हर कड़ी की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जाएगी।

Share This Article
Leave a Comment