देवरिया के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के पटनवापुल पर एक महिला ने पटनावा पुल से गंडक नदी में आत्मदाह करने की कोशिश की। महिला जैसे ही नदी में छलांग लगाने की कोशिश की तभी एक मुमताज अंसारी नामक युवक ने अपनी जान को जोखिम में डाल कर पुल की रेलिंग से कूदकर महिला को बचा लिया। तभी पुलिस वाले पहुंच कर युवती को अपने हिरासत में लेकर पूछ ताछ कर रही हैं क्षेत्र वालो का कहना है कि युवक ने जो काम किया है वह कार्य सराहनीय हैं
जाबाज युवक की क्षेत्र में चर्चा हो रही है।
मौके पर सदर सीओ संजय रेड्डी और थाना प्रभारी अपने टीम के साथ मौजूद रहे।
वहीं महिला तरकुलवा थाना बालपुर श्री नगर की रहने वाली बताई जा रही है क्षेत्र की रहने वाली बताई जा रही है और कारण अंधविश्वास का बताया जा रहा है।


