सीतापुर में नवागत जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर. ने चार्ज संभालते ही प्रशासनिक सख्ती का बिगुल फूंक दिया है। बुधवार को पदभार ग्रहण करने के बाद डीएम ने सभी अधिकारियों को अनुशासन में रहने के सख्त निर्देश दिए हैं। शुक्रवार की देर रात डीएम ने आदेश जारी करते हुए कहा कि बिना पूर्व सूचना और अनुमति के कोई भी राजस्व अधिकारी या कर्मचारी मुख्यालय नहीं छोड़ेगा। ऐसा करने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
डीएम ने स्पष्ट किया कि अवकाश के दिनों में भी अगर किसी अधिकारी या कर्मचारी को मुख्यालय से बाहर जाना है तो उसे इसकी पूर्व अनुमति लेनी होगी। साथ ही उन्होंने यह भी आदेश जारी किया है कि सभी अधिकारी अपने-अपने मुख्यालय पर ही निवास करें, ताकि किसी भी आपात स्थिति में उन्हें तुरंत संपर्क किया जा सके और प्रशासनिक कार्यों में तेजी लाई जा सके।


