BJP नेता की हत्या करने वाले आरोपियों का एनकाउंटर, आरोपी के पिता ने की आत्महत्या. मां ने भी खाया जहर

Bole India
1 Min Read

भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपियों का कटनी पुलिस ने देर रात एनकाउंटर किया. आरोपियों की तरफ से हुई फायरिंग के जवाब में पुलिस की ओर से चार राउंड फायरिंग की गई. इसमें गोली आरोपियों के पैर में लगी.घायल अवस्था में दोनों आरोपियों को इलाज के लिए जबलपुर लाया गया है.

दरअसल, मध्य प्रदेश के कटनी जिले के कैमोर थाना क्षेत्र में बजरंग दल के युवा नेता एवं भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के मंडल अध्यक्ष निलेश उर्फ नीलू रजक की अकरम खान और प्रिंस जोसेफ ने दिनदहाड़े हत्या कर दी थी. इसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. बुधवार देर रात पुलिस और आरोपियों के बीच कजरवारा क्षेत्र में मुठभेड़ हुई.

पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा के निर्देशन में गठित टीम ने आरोपियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की थी. इसी दौरान आरोपियों ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिससे दोनों आरोपी गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें गिरफ्तार कर जबलपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Share This Article
Leave a Comment