निरीक्षण के दौरान सांसद ने जिला प्रशासन की तैयारियों पर असंतोष जताया।
कहा — प्रशासन आधी-अधूरी तैयारी के साथ परिक्रमा आयोजित करवा रहा है।
मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे मौजूद, जिनमें बालू भरकर स्थिति छिपाई जा रही है।
कई हिस्सों में कटीले तार पाए गए, जिनसे श्रद्धालुओं के घायल होने का खतरा।
सांसद ने प्रशासन से 24 घंटे में परिक्रमा पथ दुरुस्त करने की मांग की।
श्रद्धालु सुगमता और सुरक्षित तरीके से परिक्रमा कर सकें।
30 अक्टूबर को 14 कोसी परिक्रमा और 1 नवंबर को पंचकोसी परिक्रमा का आयोजन प्रस्तावित है।


