ग्राम प्रधान पति सुनील सोलंकी का हुआ भयानक एक्सीडेंट यथार्थ अस्पताल में भर्ती

Bole India
2 Min Read

सिकंदराबाद तहसील की ग्राम पंचायत गांगरोल के नगला वंशी निवासी गायत्री प्रधान पति सुनील सोलंकी गांव से निजी काम से नंगला वंशी से जोधपुर के लिए अपने साथियों हिसांक पुत्र प्रदीप अग्रवाल निवासी ककोड़ थाना ककोड़,हिम्मत पुत्र बालू सैनी निवासी ककोड़ थाना ककोड़,संदीप पुत्र रणबीर सिंह निवासी सेंदमपुर थाना ककोड़, आजाद शर्मा पुत्र गंगाराम सिंह निवासी नगला इलाहाबाद व हिमांक सुनील सोलंकी पुत्र अमरपाल सिंह वर्तमान प्रधान पति निवासी नगला वंशी थाना चोला, प्रतीक शर्मा निवासी देवनगर बुलंदशहर सिद्धार्थ सोलंकी पुत्र गजेंद्र निवासी सेंदमपुर थाना ककोड़ सभी दोस्त साथ घर से निकले थे कि जयपुर हरियाणा ओर राजस्थान बोर्डर पर उनकी फॉर्च्यूनर गाड़ी के बराबर में एक ट्रक ने साइड को दबाते हुए फॉर्च्यूनर गाड़ी को डिवाइडर की तरफ कर दिया जिसके गाड़ी को चालक सुनील सोलंकी द्वारा कवर करने की कोशिश की लेकिन जब तक गाड़ी डिवाइडर को बचाते हुए सड़क किनारे खड़े ट्रक में बीच में तेज गति से घुस गई। गाड़ी के परखच्चे आगे से उखड़ गए। सूचना मिलते ही थाना कस्बा पचेरी कला, पचेरी खुर्द,रसूलपुर रामसर पुलिस मौके पर पहुंच सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहा से सभी घायलों ने अपनी मर्जी से नोएडा के यथार्थ में रेफर कराते हुए अपना इलाज कराना शुरू कर दिया है, बाकी सभी साथियों को नॉर्मल चोट आई है जबकि सुनील सोलंकी प्रधान पति की पांच पसलियों के टूटने की सूचना मिल रही है, अभी सभी की स्थिति ठीक बताई जा रही है

Share This Article
Leave a Comment