अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत आज अयोध्या पहुंचे।

Bole India
1 Min Read

सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती समारोह की तैयारियों की समीक्षा की।

सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कार्यक्रमों की जानकारी दी।

बैजनाथ रावत ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी।

भाजपा हमेशा देश के महापुरुषों की जयंती सम्मानपूर्वक और व्यापक स्तर पर मनाती है।

हाल ही में अहिल्याबाई होलकर और डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती भी इसी तरह मनाई गई थी।

रावत ने अपील की कि हर बूथ स्तर पर सरदार पटेल की तस्वीर लगाई जाए और उनके विचारों को साझा किया जाए।

उन्होंने कहा कि सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता के प्रतीक हैं और प्रधानमंत्री मोदी ने उनके सम्मान में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ बनवाया।

2014 से पहले सरदार पटेल को वह सम्मान नहीं मिल पाया जो मोदी सरकार ने दिलाया है।

31 अक्टूबर से 6 दिसंबर तक पूरे देश में विभिन्न चरणों में जयंती समारोह आयोजित किए जाएंगे।

Share This Article
Leave a Comment