हमीरपुर में बाल-बाल बचे मासूम — बालू खदान की तरफ जा रहा ट्रक स्कूल के सामने बिजली के पोल से टकराया, ट्रक जलकर खाक

Bole India
1 Min Read

हमीरपुर के ग्राम बेंदा डांडा, थाना सरीला की ये तस्वीरें किसी बड़े हादसे की गवाही दे रही हैं।
बालू खदान की ओर जा रहा एक ट्रक प्राथमिक विद्यालय बेंदा डांडा के सामने अचानक अनियंत्रित हो गया और बिजली के पोल से जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर के साथ ही पोल से निकली चिंगारियों ने ट्रक को आग के गोले में बदल दिया।
कुछ ही मिनटों में पूरा ट्रक धू-धू कर जलने लगा।
आग की लपटें और धुएं का गुबार स्कूल की दीवार तक जा पहुँचा।

डरे-सहमे मासूम बच्चों ने जान बचाने के लिए दीवार फांद दी — किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।
गनीमत रही कि कोई बच्चा या ग्रामीण हादसे की चपेट में नहीं आया,
वरना यह आग मौत का तांडव बन जाती।

ग्रामीणों ने बताया कि खदान संचालक की लापरवाही के चलते गांव की गलियों से रोजाना ऐसे भारी ट्रक तेज़ रफ्तार में गुजरते हैं।
अगर प्रशासन ने समय रहते कार्रवाई नहीं की — तो अगली बार कोई बड़ी जानलेवा घटना हो सकती है।

“गांव के लोग खदान संचालक पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
स्कूल के सामने से रोजाना ऐसे भारी ट्रक निकलते हैं,
जो बच्चों की सुरक्षा के लिए खतरा बन चुके हैं।
लेकिन प्रशासन अब तक चुप है।

Share This Article
Leave a Comment