मैनपुरी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने PDA कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में फर्जी एनकाउंटर की भरमार है —हर बार पुलिस की गोली सिर्फ पैर में लगती है। वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री न तो चीन पर कोई प्रतिक्रिया दे रहे हैं और न ही अमेरिका पर, जबकि अमेरिका ने भारत पर भारी ट्रैरिफ लगा दिया है इस पर भी प्रधानमंत्री खामोश हैं। रामगोपाल यादव ने कहा कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) ने बहुत पहले चेताया था कि भारत को खतरा पाकिस्तान से नहीं, बल्कि चीन से है। उन्होंने केंद्र सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि
आज़ादी से लेकर अब तक इतनी भ्रष्ट सरकार कभी नहीं आई। प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने दावा किया कि जनता अब परिवर्तन चाहती है और 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनना तय है।
मैनपुरी में सपा के राष्ट्रीय महासचिव बोले, प्रदेश में फर्जी एनकाउंटर की भरमार, पुलिस की गोली सिर्फ पैर में लगती है, टैरिफ़ पर प्रधानमंत्री खामोश

Leave a Comment
Leave a Comment

