बुलंदशहर- त्यौहारी सीजन के मद्देनजर मिल्क प्लांट पर फ़ूड सेफ्टी विभाग ने की छापामार कार्रवाई।

Bole India
1 Min Read

म ने मिल्क प्लांट से 450 किलो मिलावटी पनीर और 540 लीटर दूध किया बरामद।

बरामद मिलावटी दूध और पनीर की खेप को फ़ूड सेफ्टी विभाग की टीम ने कराया नष्ट।

टीम को मिल्क प्लांट में आता देख कर्मचारी केमिकल और पामोलिन तेल के कनस्तरों को फेंकने लगे प्लांट से बाहर।

छापामार कार्रवाई के दौरान जहरीला दूध और पनीर बनाने में प्रयुक्त होने वाले रिफाइंड पामोलीन तेल और भारी मात्रा में केमिकल को किया गया बरामद।

टीम ने खुर्जा के भिनडोर गांव स्थित मिल्क प्लांट पर कार्रवाई के दौरान दूध, पनीर, पामोलीन तेल और केमिकल्स के कुल 10 नमूने जांच को प्रयोगशाला भेजे।

Share This Article
Leave a Comment