बरेली। थाना बहेड़ी क्षेत्र में गुरुवार रात हुई फायरिंग की घटना के आरोपी की शनिवार सुबह पुलिस से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी जैस मोहम्मद पुत्र रियाज अहमद उर्फ बडला के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर अस्पताल भेज दिया गया पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है………..
जानकारी के मुताबिक, रात करीब 10:30 बजे भौना फार्म निवासी गुरनाम सिंह पुत्र सतनाम सिंह और जैस मोहम्मद के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया आपसी गाली-गलौज के दौरान आरोपी जैस मोहम्मद ने तमंचे से गोली चला दी, जो गुरनाम सिंह के पेट के ऊपर के हिस्से में लगी घायल गुरनाम को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है……….
इस घटना के संबंध में बहेड़ी पुलिस ने बीएनएस के तहत आरोपी जैस मोहम्मद के खिलाफ मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है किया गया….

