फीरोजाबाद के सिरसागंज में टेंट हाउस में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक।

Bole India
1 Min Read

फिरोजाबाद के थाना सिरसागंज क्षेत्र के सिरसागेट स्थित एक टेंट हाउस में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की सूचना पर आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए।

वीओ—
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। थोड़ी ही देर में तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ घटनास्थल पर पहुँचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। टेंट हाउस के स्वामी अमित गुप्ता ने बताया कि आग में लाखों रुपये का टेंट, फर्नीचर, सजावटी सामग्री और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर नष्ट हो गए। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस व दमकल विभाग के अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं।स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि फायर ब्रिगेड समय पर नहीं पहुंचती तो आग आसपास की अन्य दुकानों तक भी फैल सकती थी। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और एक बड़ी दुर्घटना टल गई।

Share This Article
Leave a Comment