भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी रवि शास्त्री ने हेड कोच गौतम गंभीर को कड़ी चेतावनी दी है। रिपोर्ट के माने तो रवि शास्त्री ने गौतम गंभीर को परफॉर्मेंस खराब होने पर नौकरी जाने की चेतावनी दी है। चलिए जानते हैं आखिर दिग्गज खिलाड़ी रवि शास्त्री गौतम गंभीर पर इस तरह नाराज़ क्यों हुए हैं।
इस समय भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर परेशानियों से जूझ रहे हैं। साउथ अफ्रीका से टेस्ट सीरीज में मिली 2-0 की हार ने गौतम गंभीर पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। दरअसल पिछली कुछ घरेलू टेस्ट सीरीज पर नजर डालें तो भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ भी भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा था। वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी क्लीन स्वीप झेलना पड़ा है। इसी कड़ी में अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच और दिग्गज खिलाड़ी रवि शास्त्री ने हेड कोच गौतम गंभीर पर निशाना साधा है।
टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पर टेस्ट सीरीज के बाद लगातार सवाल उठ रहे हैं। दरअसल टेस्ट में भारतीय टीम का प्रदर्शन लगातार गिरता जा रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज भी ड्रॉ रही थी। जबकि साउथ अफ्रीका के हाथों मिली घरेलू टेस्ट सीरीज में करारी हार के बाद गौतम गंभीर पहले हेड कोच बन गए हैं जिन्हें एक टेस्ट सीरीज में व्हाइटवॉश का सामना करना पड़ा है।
बतौर कोच निकाला जा सकता है: रवि शास्त्री
ऐसे में अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में गौतम गंभीर पर निशाना साधते हुए उन्हें चेतावनी दी है और कहा कि ऐसी स्थिति में घबराने से अच्छा है कि वह धैर्य और संयम बनाए रखें। यदि प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा तो उन्हें बतौर कोच निकाला भी जा सकता है। गंभीर को इस चुनौती का समझदारी से सामना करना चाहिए। रवि शास्त्री ने कहा कि अगर आपको नतीजे अच्छे नहीं मिल रहे तो आपको हटाया भी जा सकता है। ऐसे समय में धैर्य बनाए रखें। इस समय कम्युनिकेशन और मैन मैनेजमेंट ही आपका सबसे बड़ा हथियार होता है, तभी आप खिलाड़ियों को जीत के लिए प्रेरित कर सकते हैं।
दबाव में नहीं आना चाहिए: रवि शास्त्री
दरअसल रवि शास्त्री का कहना है कि गौतम गंभीर को ऐसे समय में दबाव में नहीं आना चाहिए बल्कि अपने काम का आनंद लेना चाहिए। उन्होंने पहले भी भारतीय टीम को कई बड़ी सीरीज जिताई है लेकिन टेस्ट में उनके प्रदर्शन में कमी आई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई बॉर्डर–गावस्कर ट्रॉफी भी भारतीय टीम के लिए बेहद निराशाजनक रही थी। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज को भारत ने ड्रॉ किया था जिसमें शुभमन ने शानदार प्रदर्शन किया था। बता दें कि टेस्ट के कप्तान के तौर पर हाल ही में बड़ा बदलाव किया गया था जिसमें रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया था। गौतम गंभीर के डेढ़ साल के कार्यकाल में टीम इंडिया ने दो बड़े खिताब अपने नाम दर्ज किए हैं, जिनमें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और एशिया कप 2025 का खिताब शामिल है। दोनों ही टूर्नामेंट में भारत एक भी मुकाबला नहीं हारा था। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में भारत अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025–27 के मौजूदा साइकिल से भी बाहर होता हुआ नजर आ रहा है।


