विराट कोहली से मिलने मैदान में पहुंचे फैन का क्या हुआ? ICC और BCCI के ये नियम जान लीजिए

Bole India
4 Min Read

रांची में विराट कोहली के शतक के बाद जैसे ही विराट कोहली ने जश्न मनाना शुरू किया था तो मैदान में एक फैन सुरक्षा घेरा तोड़कर अंदर घुस आया था और विराट कोहली के पैर छू लिए थे। सोशल मीडिया पर इस मामले के बाद एक बार फिर सिक्योरिटी को लेकर सवाल खड़े हुए थे। चलिए जानते हैं कि अगर कोई व्यक्ति इस तरह से मैदान में घुसता है तो उस पर क्या एक्शन लिया जाता है।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला वनडे मुकाबला 30 नवंबर को रांची के जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। इस मुकाबले में विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ा था। विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट का 52वां शतक पूरा किया था। वहीं, शतक पूरा करने के बाद जैसे ही विराट कोहली ने मैदान पर सेलिब्रेट करना शुरू किया, एक फैन मैदान में घुस गया था और सीधे विराट कोहली के नजदीक पहुंच गया था। हालांकि फैन ने विराट कोहली के पैर छुए और सिक्योरिटी द्वारा उसे दूर कर दिया गया, लेकिन इसके बाद सिक्योरिटी प्रोटोकॉल को लेकर सवाल उठने लगे।

बता दें कि मैदान में इस तरह घुसना न सिर्फ असुरक्षित है, बल्कि इंटरनेशनल मैच के सिक्योरिटी प्रोटोकॉल का सीधा उल्लंघन भी माना जाता है, जिसके चलते ऐसे फैन पर कड़ा एक्शन लिया जाता है। ऐसे मामलों में सबसे पहले जिम्मेदारी स्टेडियम सिक्योरिटी और लोकल पुलिस की होती है।

क्या एक्शन लिया जाता है?

लोकल पुलिस और स्टेडियम सिक्योरिटी की जिम्मेदारी होती है कि कोई भी इस तरह से मैदान में न जा पाए और दर्शक मैदान की सीमा को पार न कर सकें। बता दें कि ऐसे मामलों में आईसीसी और बीसीसीआई की ओर से कोई सख्त नियम नहीं बनाए गए हैं, लेकिन परिस्थितियों के मुताबिक कार्रवाई की जाती है। नियमों के मुताबिक सबसे पहले ऐसे व्यक्ति को पुलिस हिरासत में लिया जाता है। तुरंत ही मैदान में पुलिस पहुंचती है और उसे कस्टडी में ले लेती है, जैसा कि रांची में देखने को मिला। कई बार ऐसे मामलों में न सिर्फ चेतावनी दी जाती है, बल्कि कठोर कार्रवाई भी की जाती है। 2022 में ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप में ऐसा देखने को मिला था, जब एक भारतीय फैन पर करीब 6.5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया था।

ऐसा करना पड़ सकता है भारी

कुछ देशों में यह नियम है कि अगर इस प्रकार की घटना होती है तो ऐसे व्यक्ति को स्टेडियम में आने पर अस्थायी या स्थायी प्रतिबंध लगा दिया जाता है। भारत और आईसीसी द्वारा भी सुरक्षा उल्लंघन को बहुत गंभीरता से लिया जाता है। अगर किसी ग्राउंड में ऐसी घटना दो या तीन बार हो जाती है तो ऐसे ग्राउंड को डिमेरिट पॉइंट भी दिए जाते हैं, जबकि लगातार होने पर स्टेडियम को बैन भी किया जा सकता है। हालांकि रांची में इस तरह की घटना पहले देखने को नहीं मिली थी। रांची में विराट कोहली के शतक लगाने के बाद मैदान में पहुंचे इस फैन को तुरंत ही पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फैन को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। बता दें कि इस मुकाबले में विराट कोहली ने 135 रनों की शानदार पारी खेली थी और लंबे समय बाद उनके बल्ले से शतक देखने को मिला था।

Share This Article
Leave a Comment