वाराणसी : सरदार बल्ल्भ भाई पटेल के 150वी जयंती पर निकाली गई एकता यात्रा

Bole India
2 Min Read

कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह व विधायक अवधेश सिंह के नेतृत्व में निकाली गई एकता यात्रा

लगभग 15000 से अधिक लोग एकता यात्रा में हुए शामिल

बसनी तिराहे से कुआर बाजार तक निकाली गई एकता यात्रा

सरदार बल्ल्भ भाई पटेल ने देश के लिए अपना जीवन न्यौक्षावर कर दिया – बीजेपी विधायक

आने वाले पीढ़ियों को उनकी कुर्बानी याद दिलाने और उनके बताये रास्ते पर चलने के लिए एकता यात्रा निकाली जा रही है – विधायक अवधेश सिंह

यात्रा में घुड़स्वार् भी रहे शामिल और पुरा माहौल देशभक्ति के रस में डूबा दिखाई पड़ा

कार्यक्रम में पहुंचे कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह का कहना,देश के शहीदों के कार्यो को जन जन तक पहुँचाना है

भारत माता की जय व वन्दे मातरम कोई नारा नहीं है,बल्कि मंत्र है – स्वतंत्रदेव सिंह

पटेल जी को pm के लिए कांग्रेस चुनती है लेकिन गांधी जी के कहने पर पर्चा वापस लेती है,ऐसे तपस्वी थे सरदारजी – स्वतंत्रदेव

आजादी के दीवानो को किसी ने आगे लाने का काम किया है तो वह नरेंद्र मोदी है – स्वतंत्रदेव

हमारी सरकार गरीबो के लिए समर्पित रहती है इसलिए हमें जीत मिल रही है,बिहार चुनाव में जीत पर बोले स्वतंत्रदेव

वहीं बीजेपी जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह का कहना रहा, आज देश जो धर्म के नाम पर बंट रहा है उसे संगठित करना ही यात्रा का उद्देश है

सरदार् पटेल जी ने यही किया था,जब देश कई खंडो में रहा रहा था तो उनहोंने उसे संगठित किया

Share This Article
Leave a Comment