उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक विशेष अभियान चलाया है

Bole India
2 Min Read

उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक विशेष अभियान चलाया है। बीते 24 घंटों के अंदर पुलिस ने पिछले 10 वर्षों में महिला संबंधी अपराधों में शामिल 268 आरोपियों का सत्यापन पूरा किया है। इस दौरान थाना स्तर पर बुलाए गए इन सभी अपराधियों से पुलिस ने महिला सुरक्षा को लेकर शपथ भी दिलवाई। अपराधियों ने थाने में यह संकल्प लिया कि वे अब भविष्य में किसी भी महिला के साथ किसी प्रकार का अपराध नहीं करेंगे। एसएसपी के निर्देश पर यह अभियान पूरे जनपद के सभी थानों में एक साथ चलाया गया। सत्यापन के दौरान 234 अपराधी स्वयं उपस्थित पाए गए, जबकि 14 अपराधी वर्तमान में जेल में बंद हैं। वहीं तीन अपराधियों की मृत्यु हो चुकी है और 17 अपराधी फिलहाल जनपद से बाहर रह रहे हैं। पुलिस ने इस सत्यापन अभियान के साथ ही 142 अपराधियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई भी की है, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि को रोका जा सके। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि आगामी त्योहारों और ग्राम पंचायत चुनावों के दौरान इन सभी अपराधियों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। महिला सुरक्षा को लेकर बुलंदशहर पुलिस का यह अभियान जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Share This Article
Leave a Comment