सोनभद्र। नवनिर्मित स्कूल भवन का ढलाई के एक दिन बाद ही बारजा गिरा,

Bole India
1 Min Read

सोनभद्र। नवनिर्मित स्कूल भवन का ढलाई के एक दिन बाद ही बारजा गिरा,

घटिया निर्माण का आरोप ,ग्रामीणों ने की जांच व कार्रवाई की मांग।

ग्रामीणों का आरोप है कि नींव स्तर से ही मानकविहीन और घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा था।

बुधवार को लगभग 30 फीट लंबा बारजा डाला गया था,

जो शुक्रवार को पूरी तरह भरभरा कर गिर गया।

कोन के ग्राम पंचायत बागेसोती का मामला।

Share This Article
Leave a Comment