सोनभद्र , दुकान के सामने से कपड़े का कट्टा लेकर हुआ रफू चक्कर, पुलिस जांच में जुटी।

Bole India
2 Min Read

चोपन सोनभद्र स्थानीय थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार चोपन में एक कपड़े के दुकान के सामने रखें कपड़ों से भरे कार्टून को एक हौसला बुलंद चोर दिन के उजाले में ही टैम्पू पर लादकर फरार हो गया जानकारी होने पर दुकानदार ने चोपन पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस सरगर्मी से चोर की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार मुख्य बाजार में प्रीत मिलन गारमेंट्स के नाम से कपड़े की एक पुरानी और प्रतिष्ठित दुकान है गत शुक्रवार को सुबह ट्रांसपोर्ट से उनके यहां कपड़ों से भरा हुआ तीन कार्टून माल उतरा उस समय दुकान बंद थी इसलिए ट्रांसपोर्टर दुकान के बाहर ही तीनों कार्टून उतार कर चला गया इसी दौरान घात लगाए एक व्यक्ति उन कार्टूनों के पास पहुंचा और कार्टूनों के अंदर रखे गए माल के बारे में जांचने लगा आश्वस्त होने के बाद वह स्टैंड की तरफ चला गया और वहां से एक टेंपो पर बैठ कर आया और रखे हुए कार्टूनों में से एक कार्टून को आराम से उठाया और टेंपो पर लादकर मौके से चलता बना दिन के 9:00 बजे के लगभग जब दुकानदार ने दुकान खोला तो एक कार्टून गायब देखकर उसके होश उड़ गए उसने फौरन ट्रांसपोर्टर को फोन कर पता किया कि कितने कार्टून दुकान के सामने उसने उतारा था ट्रांसपोर्टर के द्वारा तीन कार्टून उतारे जाने की पुष्टि होने पर उन्होंने अपना सीसीटीवी कैमरा देखा तब जाकर पता चला की उनका एक कपड़ों से भरा हुआ कार्टून चोर के द्वारा गायब कर दिया गया है इधर-उधर काफी देर खोजने के बाद जब कहीं सुराग नहीं मिला तब थक हार कर उन्होंने चोपन पुलिस को सूचना दी जानकारी होने पर पुलिस सरगर्मी से टेंपो और चोर की तलाश कर रही है

Share This Article
Leave a Comment