यूपी के सीतापुर में बेहद ही सनसनीखेज़ मामला सामने आया है. डाक्टर पर रेप का आरोप लगा है. आरोप पीड़ित महिला मरीज़ ने लगाया है. महिला का आरोप ये भी है कि डॉक्टर ने उसका रेप किया, उसका वीडियो भी बनाया. इनकार करने पर जान से मारने की धमकी भी दी.
महिला ने लहरपुर के ठठेरी टोला के रहने वाले जावेद नाम के शख्स जो पेशे से डाक्टर बताया जा रहा है पर रेप का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला का कहना है कि लहरपुर हरगांव के बीच मां नाम से एक प्राइवेट अस्पताल है जहां उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया गया. उसका वीडियो बनाया गया मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी भी दी गयी.
पीड़ित महिला मैं थाने में तहरीर देकर कहा है कि जावेद के अस्पताल में वो अपना इलाज कराती थी. जिसकी वजह से वो अस्पताल में अक्सर आती जाती थी. जावेद उनको गलत निगाह से देखता था. जिस दिन उसके साथ वारदात हुई उस रात भी वो अपना अस्पताल में इलाज कराने गयी थी.
अपने साथ हुई पूरी घटना की जानकारी पीड़ित महिला मरीज़ ने पुलिस को दी, जिसके बाद लहरपुर पुलिस ने घटना की तफ्तीश शुरू की. शुरुवाती जांच में महिला के आरोप सही साबित हुए. जिसका CCTV भी पुलिस के पास है.
पुलिस ने जावेद के खिलाफ BNS की धारा 64 ( 1 ), 351 ( 3 ) में केस दर्ज किया है. आरोपी जावेद की तलाश की जा रही है. पुलिस ने पीड़ित महिला के 161 के बयान दर्ज कर चुकी है. मेडिकल कराने के बाद अब पुलिस महिला को कोर्ट में पेश करेगी जहां उसके 164 के बयान भी दर्ज कराए जाएंगे.
जावेद फरार है लहरपुर पुलिस लगातार दबिश दे रही है.