ख़बर यूपी के बलिया से है जहां बलिया में उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दावा किया है कि बसपा या कोई और कितनी भी रैली और तैयारी कर ले , पचास साल तक कोई फर्क नहीं पड़ेगा। उन्होंने दावा किया है कि बिहार में एन डी ए का गठबन्धन अब तक का सभी रिकॉर्ड तोड़ देगा । बिहार में जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत कुमार वोट काटने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। उनको कोई सीट नहीं मिलेगी ।
वीओ- यूपी सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा है कि बसपा या कोई और कितनी भी रैली और तैयारी कर ले , पचास साल तक कोई फर्क नहीं पड़ेगा। परिवहन मंत्री सिंह ने बसपा की रैली को लेकर पूछे जाने पर कहा ‘ जब भी
चुनाव आता है तो सभी पार्टियां अपनी अपनी शक्ति का प्रदर्शन करती हैं। बसपा लम्बे समय के बाद पहला कार्यक्रम कर रही है। अपने कार्यकर्ताओं को ऊर्जा देने के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं। 2027 में बसपा के इस तैयारी का असर होगा , कोई तैयारी करे , यहां योगी जी हैं योगी जी ही रहेंगे । पचास साल तक कोई और आने वाला नहीं है , क्योंकि मोदी और योगी इस सदी में बार – बार पैदा नहीं होते हैं। एक ही बार पैदा होते हैं। जनता को पूरा भरोसा है मोदी और योगी पर । कोई वेकेंसी नहीं है। ‘ उन्होंने बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर दावा किया है कि बिहार में एन डी ए का गठबन्धन अब तक का सभी रिकॉर्ड तोड़ देगा । परिवहन मंत्री सिंह ने कहा ‘ बिहार में एन डी ए का गठबन्धन अब तक का सभी रिकॉर्ड तोड़ देगा । 175 सीट नीतिश कुमार के नेतृत्व में गठबन्धन को प्राप्त होगा । ‘ उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि बिहार में जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत कुमार वोट काटने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। उनको कोई सीट नहीं मिलेगी ।

