जालौन के सिरसा कलार थाना में प्लाट में पैसा लेकर जबरन रास्ता दिलाने को लेकर महिला ने लेखपाल पर लगाए आरोप
सिरसा कलार थाना के मलथुआ गांव की महिला ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर बताया कि
गांव के कुछ दबंग व्यक्तियो ने मेरे प्लाट से रास्ता जबरन बना ली है
उस रास्ते में टेकराज पुत्रगण जगबंदन सिंह देशराज पुत्रगण स्व० मेघराज सिंह ने उपरोक्त रास्ता पर पूर्ण रूप से कब्जा कर रखा है
वहां पर आने जाने में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ता है
हमारे गांव के संतोष लेखपाल ने दूसरी पार्टी से पैसा लेकर गलत नाप कर दी और हमारे प्लाट में रास्ता दे रहे हैं
वहीं पर दूसरे लेखपाल से जांच कराने की मांग की हे

