मुरादाबाद : होटल में पुलिस का उत्पात, मारपीट का वीडियो वायरल, आरोपी निलंबिल

Bole India
2 Min Read

खाने के एक होटल में पुलिस द्वारा उत्पात मचाने और पिटाई करने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो मुरादाबाद के थाना ठाकुरद्वारा स्थित एक होटल का है। अधिकारियों ने इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए दोषी दारोगा और एक कांस्टेबिल को निलंबित कर दिया है। आरोप है कि मुफ्त में खाना ना खिलाने को लेकर होटल मालिक और स्टाफ के साथ मारपीट की गई।
मुरादाबाद के थाना ठाकुरद्वारा की चौकी कस्बा प्रभारी सुरेन्द्र कुमार और सिपाही रजत बालियान गुरुवार को रात के साढ़े बारह बजे काशीपुर रोड स्थित इंडियन होटल पर खाना खाने पहुंचे उस समय खाना खत्म हो चुका था होटल स्वामी होटल बंद कर रहा था। दारोगा ने खाना खिलाने की बात कही होटल स्वामी शरिक ने खाना खत्म होने की बात कही तो नशे में धुत्त दारोगा ने गाली गलौंच शुरू कर दी उनके साथ मारपीट की। फिर वाइपर लेकर होटल के कर्मचारियों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा। ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में भी कैद हुई जिसे वायरल किया गया।
एसएसपी मुरादाबाद सतपाल अंतिल ने वीडियो के आधार पर आरोपी दारोगा सुरेन्द्र कुमार और कांस्टेबिल रजत बालियां को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। होटल स्वामी ने भी दारोगा और सिपाही के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।

एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह के अनुसार वायरल वीडियो के बाद आरोपी दारोगा और कांस्टेबिल को निलम्बित कर दिया गया है दोनों के बयान भी लिए गए हैं। जांच कराई जा रही है जांच में जो निकलकर आयेगा कार्यवाही की जाएगी। दारोगा सुरेन्द्र और सिपाही रजत हैं।

Share This Article
Leave a Comment