मिशन शक्ति 5 के तहत एक दिन की डीएम बनी फर्स्ट ईयर की छात्रा निधि राजपूत ।

Bole India
1 Min Read

तिर्वा के कन्हैयालाल इंटर कॉलेज की छात्रा निधि राजपूत ने संभाली डीएम की कुर्सी। सांकेतिक डीएम ने भाई से परेशान बहन की फरियाद सुन एसडीएम छिबरामऊ को दिये निस्तारण के निर्देश। डीआईओएस, एसडीएम तिर्वा को भी आयी शिकायतों का जल्द समाधान करने के निर्देश। कलेक्ट्रेट पहुंची छात्रा का डीएम आशुतोष मोहन ने पुष्प गुच्छ भेंटकर किया स्वागत। विशेष आयोजनों के कुछ आमंत्रण भी निधि ने किये स्वीकार। कई लाभार्थियों को वितरित किया हैसियत और चरित्र प्रमाण पत्र। डीएम बनी छात्रा के अफसरों ने महिला अधिकारों और डीएम के कार्यों के बारे में जानकारी भी दी। डीएम बनी छात्रा में भविष्य में आईएएस बनना बताया अपना सपना।

Share This Article
Leave a Comment