मेरठ : बारात की चढ़त के दौरान हर्ष फायरिंग में लड़की की मौत

Bole India
2 Min Read

मेरठ में लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात हर्ष फायरिंग में 20 साल की एक लड़की की गोली लगने से मौत हो गई । एक बारात की चढ़त देखने के दौरान की गई हर्ष फायरिंग लड़की को गोली लग गई । लड़की घर की छत पर खड़े होकर बारात देख रही थी । इसी दौरान बारात में शामिल कुछ सिरफिरों ने ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग की । तभी गोली लड़की के पेट में जा लगी जिससे उसकी मौत हो गई । दरअसल, यहां सुहेल नाम के युवक की बारात हापुड़ रोड़ स्थिति एक मंडप में जा रही थी । बारात की चढ़त शुरू हुई । शादी में बाराती और रिश्तेदार इकठ्ठा थे । बारात में शामिल कई लोग हाथों में पिस्टल लेकर खुलेआम हर्ष फायरिंग करने लगे । इसी दौरान एक गोली छत पर खड़ी अफशा को जा लगी । गोली लगते ही अफशा गिर गई । इस दौरान अफरातफरी मच गई । आननफानन में उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया । इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया । आरोपी फरार हो गए । सूचना मिलने पर आलाधिकारियों सहित तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुँच गई । पुलिस ने मौके से खोखे और अन्य साक्ष्य जुटाए । पुलिस आसपास के सीसीटीवी भी खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी हो सके ।

Share This Article
Leave a Comment