सूचना के मुताबिक संदिग्ध की चेकिंग के दौरान बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी मुंहतोड़ कार्रवाई की। मुठभेड़ के दौरान बदमाश आशु गिहार के पैर में गोली लग गई, जिसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि आशु गिहार पर दो दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें लूट, हत्या और डकैती जैसी गंभीर धाराएं शामिल हैं। यह बदमाश कई जिलों की घटनाओं में वांछित और फरार चल रहा था। मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने एक चोरी की बाइक, तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। मौके पर एसपी ग्रामीण राहुल मिठास सहित पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे।
एसपी ग्रामीण ने बताया कि यह पुलिस की बड़ी सफलता है। क्रिमिनल इंटेलिजेंस विंग और कुरावली पुलिस टीम को प्रशंसा और पुरस्कार दिया जाएगा।


