कोतवाली क्षेत्र में वरिष्ठ नागरिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,पास पड़ी मिली लाइसेंसी रिवाल्वर सर से बह रहा था खून,पुलिस जांच में जुटी

Bole India
2 Min Read

मैनपुरी सदर कोतवाली क्षेत्र कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला यादव नगर कॉलोनी में 63 वर्षीय नागेश्वर सिंह यादव का शव उनके घर में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने प्राथमिक निरीक्षण के बाद मामले को संजीदा मानते हुए गहन पड़ताल शुरू कर दी है।

सूचना के अनुसार, शनिवार की सुबह परिजनों ने घर के भीतर से अचानक आवाजें महसूस कीं। दरवाजा खुल न मिलने पर परिवार ने घर का दरवाजा खोला अंदर नागेश्वर सिंह बेहोश मिले और उनकी खोपड़ी से खून वह रहा था नजदीक में उनकी रिवाल्वर भी पाई गई। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अनुमान लगाया जा रहा है की गोली लगने से उनकी मौत हुई है। जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह और कोतवाली पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और फोरेंसिक टीम के साथ मिलकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मौके से हथियार और कारतूस कब्जे में लेकर तकनीकी जांच के लिए भेज दिए हैं।

थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, परन्तु मामले की गम्भीरता को देखते हुए सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। परिजनों ने किसी प्रकार के विवाद या स्पष्ट मानसिक समस्या होने से इनकार किया है।

पुलिस ने परिवार के कई सदस्यों से पूछताछ की और पड़ोसियों के बयानों के साथ घर के सीसीटीवी फुटेज व मोबाइल रिकॉर्ड्स की भी पड़ताल कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक रिपोर्ट के परिणाम आने के बाद ही घटना के असली कारणों का खुलासा संभव होगा, ऐसा अधिकारियों का कहना है।

Share This Article
Leave a Comment