कौशाम्बी : मनबुद्धि बच्ची का क़त्ल, माँ गिरफ्तार

Bole India
1 Min Read

सरायअकिल थाना क्षेत्र के हर्रायपुर गांव में हत्या की ये वारदात हर किसी को हैरान कर रही है। 12 साल की मनबुद्धि बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसकी माँ मीना देवी ने ही दर्ज कराई थी। मीना ने पुलिस को बताया कि वह झाड़-फूंक कराने कंजापर गांव गई थी, और लौटकर देखा तो बेटी गायब थी। लेकिन पुलिस की तफ्तीश में मीना देवी की कहानी झूठी निकली। कंजापर गांव में जब पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि मीना देवी वहां गई ही नहीं थी। इसके बाद पुलिस को उसकी बातों पर शक हुआ।

कड़ी पूछताछ में मीना देवी टूट गई, और उसने अपने गुनाह का इक़रार कर लिया। आरोप है कि बच्ची अक्सर उससे झगड़ा करती थी, जिससे परेशान होकर मीना ने उसे महिला पुल पर ले जाकर यमुना नदी में धक्का दे दिया।

फिलहाल सरायअकिल पुलिस यमुना नदी में किशोरी की लाश तलाश रही है। मामले में पुलिस ने मीना देवी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Share This Article
Leave a Comment