कन्नौज – एक्सप्रेस वे पर मिले शव के मामले में खुलासा।

Bole India
1 Min Read

दो दिन पहले एक्सप्रेस वे पर मिले शव के मामले में खुलासा। सुपारी देकर शातिर बदमाश ने कराई थी युवक की हत्या। आगरा से लौटते वक्त शराब पिला गला घोंटकर सुपारी किलर्स ने की थी हत्या। तालग्राम क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर शव फेंककर फरार हुये थे हत्यारे। एसपी विनोद कुमार बोले सदर के मकरन्द नगर का था मृतक सुमित राठौर। पड़ोस के शातिर मनीष ने सुपारी देकर कराई हत्या। मनीष को सुमित पर मुखबिरी कर पुलिस से पकड़वाने का था शक। हत्या के आरोप में एक नाबालिग सहित 4 हुये गिरफ्तार। तालग्राम थाना क्षेत्र से पुलिस ने चारों को दबोचा
वाईट, विनोद कुमार पुलिस अधीक्षक कन्नौज

Share This Article
Leave a Comment