कानपुर : दिल्ली धमाके के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, 100 से ज्यादा संदिग्ध चिह्नित

Bole India
1 Min Read

दिल्ली धमाके के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं। इसी क्रम में कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने चारों जोनों में 100 से ज्यादा संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित किया है। पुलिस इन सभी की गतिविधियों की बारीकी से जांच कर रही है।

सूत्रों के मुताबिक, संदिग्धों में सबसे अधिक संख्या पश्चिमी जोन की बताई जा रही है।सूत्रों की माने तो कई को जांच की जानकारी मिलते ही अपने घरों पर ताला लगाकर जगह बदलने की कोशिश की, लेकिन पुलिस व खुफिया इकाइयाँ उनकी निगरानी कर रही हैं।

दिल्ली धमाके की जांच में पहले कानपुर कनेक्शन की बात सामने आने पर कुछ कश्मीरी छात्रों की गतिविधियों की भी पड़ताल की जा रही है। पुलिस का कहना है कि यह जांच केवल तथ्यों के आधार पर की जा रही है!

सुरक्षा एजेंसियाँ संदिग्धों के यात्रा रिकॉर्ड, सोशल मीडिया गतिविधियों, आय-व्यय, रहन-सहन और संपर्कों की जांच कर रही हैं। इसके साथ ही परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है!

Share This Article
Leave a Comment