कानपुर : CM योगी से मिलने निकल पड़ी लड़की, लखनऊ में फिर जो हुआ

Bole India
1 Min Read

कानपुर की 13 साल की मूकबधिर बच्ची… सीएम योगी आदित्यनाथ की जबरा फैन… लखनऊ के विधानभवन… रविवार सुबह हजरतगंज इलाके में गश्त कर रहे इंस्पेक्टर विक्रम सिंह की नजर बच्ची पर पड़ी… पूछताछ की कोशिश हुई, लेकिन बच्ची न बोल सकती थी… न सुन सकती… फिर भी इशारों और कागज पर लिखकर बताया… वो सीएम योगी से मिलने आई है।

उसने टीवी पर सीएम के कार्यक्रम देखे हैं… उनका आवास देखा है… और मन में बस एक ही इच्छा थी… सीएम जी से मिलना है… मुख्यमंत्री जी कहां रहते हैं… किसी ने विधानभवन लिखा… और बच्ची पैदल ही चल पड़ी… इंस्पेक्टर विक्रम सिंह बच्ची को कोतवाली ले आए… ट्रांसलेटर बुलाया गया… और कहानी साफ हो गई… बच्ची के चेहरे पर मासूम खुशी थी… सीएम जी से मिलने की खुशी

Share This Article
Leave a Comment